Castism and discrimination in India अभी नई आई फिल्म आर्टिकल 15 की बड़ी चर्चा है यह फिल्म जाति के आधार पर होने वाली हिंसा पर आधारित है जाति सिर्फ भारत में है भारत में इसका आधार ब्राह्मणों द्वारा बनाया गया धर्म है जाति और वर्ण का ज़िक्र ऋग वेद और मनु स्मृति में मिलता है ब्राह्मण ग्रंथों में ही चूंकि वर्ण व्यवस्था का जिक्र हुआ है ब्राह्मण ग्रंथों ऋग्वेद और मनु स्मृति के अलावा भारत के अन्य पंथों में जातिवाद का ज़िक्र नहीं है भारत के बौद्ध दर्शन में जाति नहीं है भारत के जैन दर्शन में जाति नहीं है इसलिए जातिवाद को ब्राह्मणवाद भी कहा जाता है लेकिन अब जाति व्यवस्था की रक्षा सिर्फ ब्राह्मणों के द्वारा नहीं करी जाती अब हरेक जाति वाला अपनी जाति की रक्षा करता है कोई भी अपनी जाति छोड़ने को तैयार नहीं है क्योंकि भारत की जाति व्यवस्था सीढ़ीदार है यहाँ हरेक जाति वाला खुद को किसी दूसरी जाति से बड़ा समझता है ब्राह्मण क्षत्रीय से ऊंचा है क्षत्रीय वैश्य से ऊंचा है वैश्य शूद्र से ऊंचा है जाटव बाल्मीकी से ऊंचा है बाल्मीकि धोबी से ऊंचा है धोबी नाइ से ऊंचा है तो सब अपने...
Misterious Facts