Skip to main content

Posts

Showing posts with the label faith or blind faith

Faith or blind faith

According to nature humanity, morality, pity, brotherhood, acknowledgement are the power and quality of human. CLICK HERE FOR BOOK: THE LOW OF SUCCESS SHOP NOW:  https://amzn.to/4nzlEt4 तथागत गौतम बुद्ध जिन्हें लाइट ऑफ एशिया के नाम से पूरे संसार में जाना जाता है।उन्होंने कहा था कि किसी भी बात को इसलिए मत मानो कि यह सदियों से चली आ रही है। किसी भी बात को इसलिए भी मत मानो किसी कि इसे किसी महापुरुष ने कहा है। किसी भी बात को इसलिए भी मत मानो की धर्म ग्रंथो में या पवित्र ग्रथों में में लिखा गया है। किसी भी बात को तब मानो जब वह बात तथ्य और तर्क की कसौटी पर खरी उतारे और मानव कल्याणकारी हो।